नई दिल्ली: छतरपुर क्षेत्र की जेवीटीएस कॉलोनी की मुख्य सड़क की हालत कई महीनों से जर्जर हालत बनी हुई है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण हमेशा गंदा पानी भरा रहता है और बारिश होने पर सारा पानी घरों में घुस जाता है. साथ ही यहां हमेशा फैली गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो रहा है.
छतरपुर: JVTS कॉलोनी की मुख्य सड़क की हालत जर्जर, लोगों के लिए बनी मुसीबत - JVTS colony of Chhatarpur
दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर क्षेत्र में स्थित जेवीटीएस कॉलोनी की मुख्य सड़क का हाल बेहाल है. इस सड़क पर पानी भरने और बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
दुर्घटनाएं होने की बनी रहती है संभावना
स्थानीय लोगों का कहना कि सड़क की हालत खराब होने के कारण इस कॉलोनी की जनता काफी परेशान हैं. यहां तक की लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. साथ ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को बड़ी समस्याएं झेलनी पड़ती है. लोगों का कहना है कि पानी निकासी न होने से यहां हमेशा गंदगी रहती है. जिसके चलते बदबू और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है.
कॉलोनी को जोड़ती है ये सड़क
जेवीटीएस कॉलोनी की यह मुख्य सड़क कई कॉलोनियों को जोड़ती है, जिसमें छतरपुर मेट्रो, छतरपुर-भाटी माइंस की मेन रोड, छतरपुर गांव, राजपुर गांव, बिरला कॉलोनी, नंदा कॉलोनी, जेवीटीएस गार्डन, डीएलएफ, राम कॉलोनी, माता चौक शामिल हैं. इस सड़क पर हजारों वाहन प्रतिदिन आवाजाही करते हैं. लोगों का कहना है कि अपने घर से छतरपुर मेन रोड तक पहुंचने में उन्हें 30 मिनट से एक घंटा लग जाता है.
शिकायत के बाद समाधान नहीं
स्थानीय लोगों का कहना कि इस गंभीर समस्या को ओर विधायक करतार सिंह तंवर को कई बार शिकायत की गई है. लेकिन उन्होनें इस समस्या की ओर कभी कोई ध्यान नहीं दिया. जिसका खामियाजा आज भी आम लोग भुगत रहे हैं.
पूर्व विधायक ने बोला जमकर हमला
पूर्व विधायक ब्रह्मसिंह तंवर ने स्थानीय विधायक करतार सिंह तंवर पर जमकर बोलते हुए कहा कि छतरपुर की खराब हालत के जिम्मेदार सिर्फ AAP के विधायक है. चुनाव के समय पर लोगों के बीच आते है और उसके बाद उन्हें क्षेत्र की जनता और उनकी समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है.