दिल्ली

delhi

ETV Bharat / briefs

अन्नाद्रमुक विधायक का दिल का दौरा पड़ने से निधन - aiadmk mla died

दिल का दौरा पड़ने से निधन, 64 वर्ष की आयु में हुआ दिहांत. आवास पर रखा गया पार्थिव शरीर.

कानगराज (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 21, 2019, 11:41 PM IST

कोयंबटूर: सत्तारुढ़ अन्नाद्रमुक के विधायक आर कानगराज का बृहस्पतिवार को अपने आवास पर दिल का दौरा पढ़ने से निधन हो गया. उनके निधन की जानकारी खुद पार्टी के सूत्रों ने दी.

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि सुलूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कानगराज को उस समय दिल का दौरा पड़ा जब वह घर में समाचार पत्र पढ़ रहे थे. दौरा पड़ने के बाद पड़ोस से इलाज के लिए आए डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-विधानसभा चुनाव : अरुणाचल और सिक्किम के लिए 18 BJP उम्मीदवारों की सूची जारी

कानगराज की आयु 64 वर्ष की थी. उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details