जयपुर: अचरोल में एचटी लाइन से बस में लगी भयानक आग, तीन की मौत - NH8 पर अचरोल के पास भयंकर हादसा
13:08 November 27
जयपुर के अचरोल में बड़ा हादसा, वीडियो कोच में लगी आग, तीन की मौत
जयपुर: राजस्थान के अचरोल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में वीडियो कोच में भयंकर आग लग गई. जिसमें तीन की मौत हो गई है.
अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक NH8 पर अचरोल के पास भयंकर हादसा हुआ. अचरोल के चंदवाजी थाना इलाके की यह घटना है. जिसमें सवारियों से भरी बस पर 11 हजार केवी का करंट दौड़ गया. इस वजह से वीडियो कोच बस जल गई. सवारी से भरी बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. मौके से गुजर रहे लोगों ने घायलों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को निम्स में भर्ती कराया गया है. जो सूचना मिली है उसके मुताबिक 3 लोगों की मौत हुई है.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल गाड़ी पहुंच चुकी है. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.