कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले में शनिवार को जीका वायरस के मामले की पुष्टि हुई है. यहां थालास्सेरी में जिला परिसर में कार्यरत स्थानीय अदालत के एक कर्मचारी में जीका वायरस की पुष्टि हुई है (Zika virus in Thalassery). बताया गया कि 28 वर्षीय एक व्यक्ति में वायरस की पुष्टि हुई.
स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने पुष्टि की कि अलाप्पुझा में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) की प्रयोगशाला में किए गए परीक्षण में कर्मचारी के ब्लड सैंपल में वायरस का पता चला. स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. जीका एक मच्छर जनित बीमारी है. इसलिए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.