बेतिया में कुर्की के डर से यूट्यूबर मनीष कश्यप का सरेंडर बेतियाःबिहार के बेतिया के रहने वालेयूट्यूबर मनीष कश्यप ने सरेंडर कर दिया है. जहां पुलिस ने उसे बेतिया के जगदीशपुर थाना में गिरफ्तार कर लिया. दरअसल शनिवार की सुबह ही पुलिस मनीष के घर कुर्की करने पहुंची थी. कुर्की की कार्रवाई अभी जारी ही थी कि उसने बेतिया के जगदीशपुर थाना में सरेंडर कर दिया. बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ ने उसके सरेंडर की पुष्टि करते हुए बताया कि ईओयू और बेतिाय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद दबाव में आकर मनीष कश्यप ने सरेंडर किया है.
ये भी पढ़ेंःBihar News: यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बेतिया में किया सरेंडर, कुर्की में घर की चौखट भी उखाड़ ले गई पुलिस
"ईओयू और बेतिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद मनीष ने सरेंडर किया है. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है"- उपेंद्र नाथ, एसपी, बेतिया
यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर की कुर्की दरवाजे खिड़की के चौखट ले गई पुलिसः इससे पहले मनीष के घर मंझौलिया में कुर्की करने पहुंची पुलिस ने उसके घर के दरवाजे और खिड़की के तीन चौखट, दरवाजे का पल्ला, लकड़ी और प्लास्टिक की कुर्सी, फर्राटा फैन, तीन बक्से, बाल्टी, दो बोरी आनाज, और एक बेड समेत स्प्लेंडर और ग्लैमर बाइक समेत कई अन्य चीजें सीज कर ली. बताया जाता है कि इस दौरान आईजी, डीआईजी और बेतिया एसपी समेत काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. साथ ही इलाके के सैंकड़ों लोग वहां मौजूद थे.
मझौलिया थाना में दर्ज है मामलाः दरअसल आज ही यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर मझौलिया थाना कांड संख्या 193/21 में कुर्की हो रही थी, ये मामला 2021 है, जिसमें मनीष अब तक फरार चल रहा था. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद पुलिस ने कुर्की के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी थी. जिसकी मंजूरी मिलते ही पुलिस शनिवार को मनीष के घर बेतिया पहुंच गई. इसी बीच पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए शनिवार की सुबह मनीष ने सरेंडर कर दिया.
तमिलनाडुवायरल वीडियो मामला में मनीष आरोपीःदरअसल हाल ही में तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हुई कथित मारपीट को लेकर फेक वीडियो चलाने के मामले में ईओयू की टीम लगातार मनीष पर दबाव बना रही थी. लेकिन वो गिरफ्तार नहीं हो पाया था. तामिलनाडु फेक वीडियो मामले में मनीष को पांच अन्य लोगों के साथ आरोपी बनाया गया है. जिसमें तीन की गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन मनीष कश्यप समेत एक अन्य आरोपी फरार था. मनीष पर ये आरोप है कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर तामिलनाडु की घटना को गलत ढंग से यूट्यूब पर वायरल किया था. जिसके बाद बिहार और तमिलनाडु की पुलिस ने मिलकर इस पूरे मामले का खुलासा किया था, उस मामले की जांच अभी चल रही है.