दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बहनोई का हाथ काटकर थैले में लेकर पहुंचा थाने - बहनोई की हत्या

कर्नाटक के मैसूर में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने बहनोई की हत्या कर दी और उसका कटा हाथ लेकर थाने पहुंच गया. जानिए क्या है पूरा मामला.

बहनोई का हाथ काटकर थैले में लेकर पहुंचा थाने
बहनोई का हाथ काटकर थैले में लेकर पहुंचा थाने

By

Published : Aug 15, 2021, 8:00 PM IST

मैसूर : बहन-बहनोई के बीच चल रहे आपसी विवाद में साले ने ऐसा कदम उठा लिया कि हर कोई हैरान है. उसने बहनोई का हाथ काट दिया और कटा हाथ थैले में लेकर थाने पहुंच गया. घटना गौसिया कस्बे की है.

बताया जाता है कि मोहम्मद सरन (27) की पांच महीने पहले रुबीना नाम की युवती से शादी हुई थी. कुछ ही समय बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई. रुबीना के माता-पिता ने बीच-बचाव किया और झगड़ा सुलझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी. नाराज कदीर ने मोहम्मद सरन का हाथ काट दिया. ज्यादा खून बह जाने से मोहम्मद सरन की मौत हो गई.

कदीर ने इसके बाद थैले में उसका कटा हाथ रखा और सरेंडर करने थाने पहुंच गया. उदयगिरि पुलिस स्टेशन (Udayagiri police station) में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ें- शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवक ने कार में प्रेमिका संग खुद को लगाई आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details