दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ऐसा भी आशिक ! होर्डिंग लगाकर दिया मैरिज प्रपोजल, लड़की बोली... - kolhapur saurabh sangli marriage

प्रेमी अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी का नाम देने के लिए प्रेमिका को अनोखे अंदाज में प्रपोज करते हैं, जिससे पार्टनर अपने प्रेमी के इजहार-ए-इश्क के अंदाज को देखकर प्यारी-सी मुस्कान के साथ हां बोल देती है. कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के एक युवक ने किया. युवक ने अपने पार्टनर को ऐसे अंदाज में मैरिज प्रपोजल दिया कि प्रेमिका हां कहे बगैर नहीं रह पाई.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र

By

Published : May 19, 2022, 7:51 PM IST

कोल्हापुर : जमाना चाहे कितना भी बदल जाए, लेकिन प्यार जाहिर करने से पहले की उलझन यूं ही बेचैन करती रहेगी. इसलिए प्यार का इजहार भी कुछ ऐसा होना चाहिए कि पार्टनर हां किये बगैर रह न पाए. प्यार में पड़े आशिक अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी का नाम देने के लिए पार्टनर को अनोखे तरीके से प्रपोज करने की प्लानिंग करते हैं. जिससे पार्टनर इजहार-ए-इश्क के अंदाज पर फिदा हो जाए और एक प्यारी-सी मुस्कान के साथ हां बोल दे. कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र के एक युवक ने किया. युवक ने अपने पार्टनर को ऐसे अंदाज में मैरिज प्रपोजल दिया कि प्रेमिका हां कहे बगैर नहीं रह पाई.

कोल्हापुर के सौरभ कसबेकर और सांगली की उत्कर्षा एक ही इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करने के बावजूद पिछले साल तक एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे. हालांकि, सौरभ उत्कर्षा को कॉलेज के दिनों से पहचानता है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई खत्म होने के बाद सौरभ के परिवार ने उससे कहा कि अगर कोई लड़की पसंद हो तो वह बताए और बिना देर किये उसने परिजनों को उत्कर्षा के बारे में बताया. सौरभ का परिवार भी मान गया और उत्कर्षा के घर शादी का प्रस्ताव भेजने का तय किया, लेकिन सौरभ यहां अनोखे तरीके से उत्कर्षा को प्रपोज करना चाहता था.

होर्डिंग के सामने सौरभ और सांगली

सौरभ ने होर्डिंग के जरिये उत्कर्षा को विवाह का प्रस्ताव देने का फैसला किया. सांगली-कोल्हापुर हाईवे पर सौरभ ने 50 x 25 का होर्डिंग लगवाया, जिस पर 'मेरी में उत्कर्षा -सौरभ' लिखा है. सौरभ के इस अंदाज में मैरिज प्रपोजल को देखकर उत्कर्षा भी पीछे नहीं हट पाई और उसने तुरंत यस कह दिया. अब इनकी होर्डिंग के जरिये इजहार-ए-इश्क की पूरे जिले में चर्चा है. ये कपल 27 मई को शादी करने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details