अलाप्पुझा: केरल के अलाप्पुझा जिले के मावेलिक्कारा में एक कार में अचानक आग लगने के बाद विस्फोट हो गया. इस हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अलाप्पुझा के करज़्मा निवासी किन्नेटम कट्टिल कृष्ण प्रकाश (35) के रूप में की गई है. यह घटना बीती रात हुई.
वह कार को घर के बरामदे में पार्क करने की कोशिश कर रहा था. अचानक कार में आग लग गई और तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया. मावेलिक्कारा गर्ल्स स्कूल के पास कंप्यूटर फर्म चलाने वाले कृष्ण प्रकाश किराए के मकान में रहते थे. हादसा पुलिमूड ज्योति घर में हुआ. धमाके के पीछे की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस और फोरेंसिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर जांच पड़ताल की.
कृष्ण प्रकाश कल बाहर गया और आज तड़के वापस लौट आया. सफर के बाद वह कार को घर के बरामदे में घुसाया तो अचानक कार में आग लग गई और तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया. कार जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई. तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाई, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. मावेलिक्कारा पुलिस ने कहा कि वे इस घटना के संबंध में व्यापक जांच करेंगे.