हैदराबाद: इन दिनों देश की सियासत टूलकिट के इर्द गिर्द घूम रही है. बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच टूलकिट को लेकर वार-पलटवार का दौर जारी है. इसी टूलकिट को लेकर कांग्रेस नेताओं ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा समेत कई नेताओं पर एफआईआर दर्ज करवाई है. कुल मिलाकर देशभर में टूलकिट पर सियासी बवाल मचा है लेकिन देश के एक हिस्से में टूलकिट घर-घर बांटी जा रही है.
ये भी पढ़ें: क्या है वो टूलकिट मामला, जिसमें नड्डा समेत बीजेपी के बड़े नेताओं के खिलाफ हैं मामले दर्ज
कांग्रेस घर-घर बांट रही 'टूलकिट'
दरअसल यूथ कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर यूथ कांग्रेस के सदस्य कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में घर-घर आइसोलेशन किट बांट रहे हैं. इस किट पर #IYCToolkit छपा है. किट पर मास्क पहने हुए राहुल गांधी की तस्वीर के साथ यूथ कांग्रेस का लोगो भी है.
यूथ कांग्रेस के टूलकिट में क्या है कांग्रेस के 'टूलकिट' में क्या है
कोविड-19 के इस दौर में घर पर आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंद लोगों को ये किट दी जा रही है. इस किट में सेनिटाइजर, मास्क और कुछ दवाएं हैं. यूथ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी गई है कि जम्मू कश्मीर यूथ कांग्रेस के सदस्या जरूरतमंद लोगों तक ये किट पहुंचा रहे हैं.
यूथ कांग्रेस ने किया ट्वीट