कोलकाता : पश्चिम बंगाल के साल्ट लेक (Salt Lake of West Bengal) में एक युवक ने बेहद हैरतअंगेज तरीके से खुदकुशी (Suicide) कर ली. युवक ने खुद को अपने फ्लैट में बंद कर दिया और हीलियम गैस (helium gas) सूंघकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. मृतक का नाम पी समृत है. वह तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद (Hyderabad) का मूल निवासी है और साल्ट लेक के लबानी अपार्टमेंट में पेइंग गेस्ट के रूप में अपने फ्लैटमेट्स के साथ रहता था. समृत पेशे से बैंक कर्मचारी थी.
दरअसल, पिछले साल विशाखापत्तनम गैस रिसाव (Visakhapatnam gas leak) में उसने अपने माता-पिता को खो दिया था. उनकी मौत को एक साल हो गया, लेकिन समृत अपने माता-पिता को खोने के सदमे से बाहर नहीं निकल पाया था. जिसके परिणामस्वरूप समृत ने भी उसी तरह अपनी जान ले ली, जिस तरह उसके माता-पिता की मौत हुई थी.
जानकारी के मुताबिक, फ्लैट में मिले लाश के हाथ और पैर बंधे हुए थे. साथ ही पुलिस को एक सुइसाइ़ड नोट भी मिला है. हालांकि, सुइसाइड नोट के बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.