हैदराबाद : तेलंगाना के निजामाबाद जिले में स्थित अलीसागर जलाशय से तीन युवतियों के शव बरामद किए गए हैं.
परिवार के साथ घूमने गई तीन युवतियों के शव अलीसागर जलाशय में मिले - dead bodies
अलीसागर झील से तीन युवतियों के शव बरामद किए गए हैं. तीनों परिवार के साथ घूमने गई थीं, इसी दौरान तीनों फिसल गईं.
Young women dead bodies
निजामाबाद जिले के बोधन राकासिपेटा की रहने वाली मिराज, महेरा और जुनेरा परिवार के साथ अलीसागर जलाशय घूमने गई थीं, इसी दौरान पैर फिसलने से तीनों जलाशय में जा गिरीं. गोताखोरों ने शव निकाले.
पढे़ं-तेलंगाना : दीपावली के दिन अलग-अलग घटनाओं में छह लोग डूबे