दिल्ली

delhi

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% की हुई वृद्धि

By

Published : Jul 22, 2022, 7:47 PM IST

राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है.

etv bharat
सीएम योगी

लखनऊ: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है. खुद इसकी जानकारी सीएम ऑफिस ने ट्वीट करके दी है. ट्वीट किया गया है 'UPCM @myogiadityanath ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़ें-BJP सांसद रवि किशन आज लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट बिल पेश करेंगे

बता दें कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग भी लगातार की जा रही थी. पिछले दिनों परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने मुख्य सचिव को में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर प्रत्यावेदन भी दिया था, जिसके बाद अब सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई है. जानकारी के अनुसार राज्य कर्मचारियों को बढ़ा हुआ 3 फीसद महंगाई भत्ता जुलाई से मिलगा. इससे प्रदेश के करीब 22 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details