दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोशल मीडिया के यूजर्स ने यूपी के सीएम योगी के लिए कही बड़ी बात, जानिए वजह - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दूसरा कार्यकाल चल रहा है. एक साल पूरा होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स यूपी के मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 24, 2023, 1:19 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 4:56 PM IST

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ शनिवार को दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा करने जा रहे हैं. गुरुवार को सोशल मीडिया पर लगातार सीएम योगी के समर्थन में यूजर्स ने जमकर तारीफ की. यूजर्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे फेवरेट मुख्यमंत्री बताया है.

गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर हैशटैग #IndiaKeFavouriteCM खूब ट्रेंड हुआ. सोशल मीडिया पर हैशटैग ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें सीएम योगी को देश का सबसे फेवरेट मुख्यमंत्री बताया गया. सोशल मीडिया पर करोड़ों यूजर्स के बीच यूपी के मुख्यमंत्री और बदलते प्रदेश को लेकर खूब चर्चा रही. ट्रेंड में उत्तर प्रदेश ही नहीं तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और उत्तराखंड के लोगों ने योगी आदित्यनाथ को सबसे बेहतरीन सीएम बताया. यही नहीं भारत के साथ-साथ विदेश में रह रहे लोगों ने योगी को बेहतरीन मुख्यमंत्री बताया है.

गौरतलब है कि यूपी से माफिया और गुंडाराज के खात्मे के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिला सुरक्षा, अपराध, इन्फ्रास्ट्रक्चर, एक्सप्रेस वे, 35 लाख करोड़ का निवेश और रोजगार के मोर्चे पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. साथ ही विरासत का सम्मान और अयोध्या, काशी, मथुरा सहित चित्रकूट, नैमिष और प्रयागराज में जिस तरह मूलभूत सुविधाओं का विकास करते हुए धार्मिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया है, उसे लेकर भी लोगों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर सकारात्मक भाव बढ़ा है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में ऊंचाइयों को हासिल किया है, उसे भी लोगों की सराहना मिल रही है.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : विकास व सौंदर्यीकरण के कार्यों में शिथिलता बरतने पर दो ठेकेदारों पर डेढ़-डेढ़ लाख का जुर्माना

Last Updated : Mar 24, 2023, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details