धमतरी:शहर के कारगिल चौक में बीते 21 अप्रैल को हथियारों से लैस 5 युवकों ने ऑटो चालक योगेश नेताम पर जानलेवा हमला किया था. घायल योगेश ने इलाज का दौरान दम तोड़ दिया था. योगेश और आरोपियों के बीच रंजिश थी, जिसे लेकर पहले बी मारपीट हो चुकी है. मुख्य आरोपी गणेश राजपूत आदतन अपराधी है जो अभी जमानत पर बाहर है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मकेश्वर वार्ड के लोग और मृतक के परिवार वाले कोतवाली थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई. इस बीच भीड़ ने आरोपियों तक जाने का प्रयास करते पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सभी को वहां से हटाया.
कारगिल चौक से लौटने के दौरान हुआ था जानलेवा हमला:बीतेशुक्रवार को योगेश नेताम अपने दोस्तों के साथ किसी से पैसा मांगने कारगिल चौक गए थे. वहां से लौटते समय पुरानी रंजिश में आरोपी गणेश राजपूत ने अपने दोस्त आरोपी भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू, प्रतीक राव, वेदप्रकाश उर्फ प्रकाश उपाध्याय और संजय सोनकर उर्फ संजू के साथ मिलकर राॅड, बेल्ट, बटनदार चाकू से हमला कर दिया. घायल योगेश ने हाॅस्पिटल में दम तोड़ दिया. इसके बाद कोतवाली धमतरी में केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने टीम बनाई गई. संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. एएसपी मेघा टेम्भूरकर ने बताया कि "फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."