दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धमतरी: योगेश मर्डर केस में पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बवाल, पुलिस को चलानी पड़ी लाठियां

पुलिस ने सोमवार को योगेश नेताम हत्याकांड का खुलासा किया. ऑटो चालक की हत्या करने के सभी 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपियों से हत्या में इस्तेमाल हथियार और बाइक भी पुलिस ने जब्त की है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है. वहीं गुस्साए लोग आरोपियों को फांसी देने की मांग करते पुलिस से धक्का मुक्की करने लगे, जिस पर पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी.Yogesh murder case

Yogesh murder case
योगेश नेताम हत्याकांड

By

Published : Apr 24, 2023, 9:09 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 9:29 PM IST

योगेश नेताम हत्याकांड

धमतरी:शहर के कारगिल चौक में बीते 21 अप्रैल को हथियारों से लैस 5 युवकों ने ऑटो चालक योगेश नेताम पर जानलेवा हमला किया था. घायल योगेश ने इलाज का दौरान दम तोड़ दिया था. योगेश और आरोपियों के बीच रंजिश थी, जिसे लेकर पहले बी मारपीट हो चुकी है. मुख्य आरोपी गणेश राजपूत आदतन अपराधी है जो अभी जमानत पर बाहर है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद मकेश्वर वार्ड के लोग और मृतक के परिवार वाले कोतवाली थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई. इस बीच भीड़ ने आरोपियों तक जाने का प्रयास करते पुलिस के साथ जमकर धक्का-मुक्की हुई. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए सभी को वहां से हटाया.


कारगिल चौक से लौटने के दौरान हुआ था जानलेवा हमला:बीतेशुक्रवार को योगेश नेताम अपने दोस्तों के साथ किसी से पैसा मांगने कारगिल चौक गए थे. वहां से लौटते समय पुरानी रंजिश में आरोपी गणेश राजपूत ने अपने दोस्त आरोपी भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू, प्रतीक राव, वेदप्रकाश उर्फ प्रकाश उपाध्याय और संजय सोनकर उर्फ संजू के साथ मिलकर राॅड, बेल्ट, बटनदार चाकू से हमला कर दिया. घायल योगेश ने हाॅस्पिटल में दम तोड़ दिया. इसके बाद कोतवाली धमतरी में केस दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने टीम बनाई गई. संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. एएसपी मेघा टेम्भूरकर ने बताया कि "फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."

परिवार वालों ने पहले भी किया था प्रदर्शन:आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर सोमवार को पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई, जिस पर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. हत्या वाले दिन भी परिवार के साथ ही वार्ड के लोगों ने अस्पताल और कोतवाली थाने के बाहर हंगामा किया था. इतना ही नहीं 23 अप्रैल को घड़ी चौक पर चक्काजाम कर दोषियों को फांसी देने की मांग करने के साथ ही धमतरी एसपी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई थी.

यह भी पढ़ें- Korba rape case: रेप का आरोपी गिरफ्तार, पांच महीने से था फरार


पुलिस ने निकाला आरोपियों का पैदल जुलूस:पुलिस ने योगेश नेताम की हत्या के आरोप में पकड़े गए पांचों आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला. सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थी. आरोपियों को सड़कों पर पैदल चलवाकर कोर्ट में पेश किया गया.

Last Updated : Apr 24, 2023, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details