हरिद्वार(उत्तराखंड): 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके लिए योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने जा रहे हैं. इससे पहले बाबा रामदेव ने विपक्ष दलों को राम पर किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी न करने की सलाह दी है. योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा अगर कोई दल राम पर अभद्र टिप्पणी करता है तो जल्द ही उसे राजनैतिक मोक्ष' मिल जाएगा.
बाबा रामदेव ने कहा अयोध्या में आधुनिक भारत का बहुत बड़ा कीर्तिमान और इतिहास का निर्माण हो रहा है. 500 वर्षों के संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय आया. जिसके बाद राम मंदिर का सपना अब पूरा हो रहा है. उन्होंने कहा अब हमें अपनी आंखों के सामने मर्यादा पुरुषोत्तम श्याम के दिव्य भव्य मंदिर का दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा. उसके कार्यक्रम में पहली बार सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा, यह अपने आप में बहुत गौरवान्वित करने वाला तत्व है.
पढे़ं-भाजपा में नई नहीं विधायकों की नाराजगी! पहले भी कई बार टूट चुका है सब्र का बांध, लंबी चौड़ी है लिस्ट
योग गुरु बाबा रामदेव का कहा राम पक्ष विपक्ष में निष्पक्ष हैं. राम सबके हैं. उन्होंने कहा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए जिन्हें कार्ड मिला है वो जरुर आयें. जिन्हें कार्ड नहीं मिला है उनके लिए साल के 365 दिन मंदिर खुला है. उन्होंने कहा राम मात्र एक व्यक्ति नहीं, राम हमारी सनातन संस्कृति हैं. उन्होंने कहा राम हमारे लिए राष्ट्र धर्म हैं. राम हमारे लिए हमारे स्वाभिमान हैं. राम हमारे पूर्वज भी हैं, राम हमारे लिए परात्मा ब्रह्म अवतारी सत्ता भी हैं.
उन्होंने कहा विपक्ष के जो लोग राम मंदिर को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं उन्हें इससे बचना चाहिए. उन्होंने कहा राम पर किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणियां करने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा जो राम को गाली देंगे, जो भगवान राम को कोसेंगे, जो राम के बारे में अभद्र बातें करेंगे राम की कृपा से जल्द ही उनको राजनीतिक मोक्ष मिल जाएगा.
पढे़ं-'बिना सरियों के बन रहा राम मंदिर, नींव में लगे सेंसर', रुड़की CBRI निर्माण में निभा रहा अहम भूमिका
बता दें अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान हैं. कार्यक्रम के लिए कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और एचडी देवगोड़ा तक का निमंत्रण भेजा गया है. ट्रस्ट ने करीब 6 हजार लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा है.