दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने का सरकार का मेगा प्लान - बच्चों को बचाने का सरकार का मेगा प्लान

केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ जंग में योग उम्मीद की किरण बना है. वहीं ईटीवी भारत के माध्यम से उन्होंने देश में आज से शुरू हो रहे कोरोना का मेगा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की लोगों से अपील की है.

अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे

By

Published : Jun 21, 2021, 4:34 PM IST

पटना :केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Kumar Choubey) ने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा कि योग शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है. प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाने में भी सहयोग करता है. उन्हाेंने देशवासियों से अपील की है कि योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें. शरीर को संतुलित रखने के लिए दैनिक जीवन में योग (Yoga) को शामिल करें. कोरोना संकट (Corona Pandemic) में योग सबसे ज्यादा लाभकारी साबित हो रहा है.

अश्विनी चौबे, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने कहा कि 'देश में अब तक 26 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार वैक्सीन है. लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं. देश में आज से बड़े स्तर पर अभियान चलेगा. आज से 18 साल से ऊपर वालों को मुफ्त वैक्सीन लगेगी. साथ ही टीकाकरण के लिए अब ऑनलाइन प्री रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता भी नहीं होगी.'

मेगा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की अपील

उन्हाेंने कहा 'देशभर में आज से शुरू हो रहे अभियान का पूरा खर्च केन्द्र सरकार उठाएगी. वैक्सीन पर अब राज्य सरकारों को पैसे खर्च नहीं करने होंगे. वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 फीसदी हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीद कर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी. हालांकि, निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगवाने की कीमत अदा करनी होगी.'

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर देश तैयार
केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मजबूती के साथ तैयारियां की जा रही हैं. पीएम केयर्स फंड से 1500 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं. 200 से ज्यादा इंस्टॉल हो चुके हैं. साथ ही सभी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दुनियाभर में लगे आसन

बच्चों को खतरे से बचाने की भी तैयारी
अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि तीसरी लहर में बच्चों पर संक्रमण की आशंका को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में युद्ध स्तर पर तैयारी हो रही है. वहीं उन्होंने लोगों से जरूर टीका लगवाने और टीका लेने के बाद सावधान रहने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details