बेंगलुरु :कर्नाटक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व को लेकर उठ रहे सवालों के बीच भाजपा से विधान परिषद के सदस्य विश्वनाथ ने कुछ गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री के तौर पर येदियुरप्पा फिट नहीं हैं.
एएच विश्वनाथ ने कहा कि सरकार और पार्टी को लेकर जनता की राय नकारात्मक है. यह अच्छी बात नहीं है. एक मुख्यमंत्री के तौर पर येदियुरप्पा की आयु,स्वास्थ्य और भावना सही नहीं है और पार्टी को उनके नेतृत्व में किसी और को उनके स्थान पर बैठाना चाहिए.
मुख्यमंत्री पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह से बात की है. प्रशासन में परिवार का दखल बढ़ता जा रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार के कुछ मामलों का भी जिक्र पार्टी महासचिव से किया. राज्य में पैसा इकट्ठा किया जाता है, जो सीधे दिल्ली तक जाता है. जैसे सिंचाई विभाग की मंजूरी या सिंचाई बोर्ड के प्रस्ताव के 20 हजार करोड़ का टेंडर निकल जाता है. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इससे संबंध है.
विश्वनाथ ने कहा कि राज्य में इस स्थिति के कारण विपक्षी दल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर सवाल उठाते हैं और इसका कोई जवाब नहीं दिया जाता है. राज्य में केंद्र की योजनाओं का भी प्रचार नहीं किया जाता है.
राष्ट्रीय महासचिव हैं राज्य के दौरे पर
गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक भाजपा के प्रभारी अरुण सिंह कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर बेंगलुरु में हैं. उन्होंने सीएम येदियुरप्पा को पद से हटाने को लेकर कुछ वर्गों के में चल रही अटकलों के बीच नेतृत्व में बदलाव को लेकर प्रत्यक्ष रूप से कोई बयान नहीं दिया और कहा कि वह इस मुद्दे पर पहले ही बोल चुके हैं.
सिंह ने कहा कि येदियुरप्पा के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है. नेतृत्व में बदलाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर मुझे जो कहना था, कई बार कह चुका हूं. बार-बार इस बारे में पूछने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने पार्टी विधायकों से कहा है कि वह मीडिया में कोई बयान न दें और अगर उनकी कुछ चिंताएं हैं तो व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व से बात करें.
ये भी पढ़ें :कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन पर कोई चर्चा नहीं हुई : अरुण सिंह