गुंडलुपेट (कर्नाटक): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को दावा किया कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी के पास बचा एकमात्र विकल्प है, क्योंकि अभिव्यक्ति के अन्य सभी मंच विपक्ष के लिए बंद कर दिए गए हैं. उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के गुडालुर से कर्नाटक में यहां चामराजनगर पहुंची. गांधी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘लोकतंत्र में विभिन्न संस्थान हैं. मीडिया और संसद भी है, लेकिन विपक्ष के लिए इन सभी को बंद कर दिया गया है.'
आगे उन्होंने कहा कि 'मीडिया हमारी नहीं सुनता है. पूरी तरह सरकार का नियंत्रण है. संसद में हमारे माइक बंद कर दिए जाते हैं, विधानसभाओं को काम करने नहीं दिया जाता और विपक्ष को प्रताड़ित किया जाता है. ऐसी स्थिति में हमारे पास केवल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का विकल्प बचा.’ उन्होंने कहा कि देश में कोई ताकत इस यात्रा को नहीं रोक सकती क्योंकि यह ‘भारत की यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) है. उन्होंने कहा कि ‘यह भारत की यात्रा है और भारत की आवाज को सुनने वाली यात्रा है, जिसे कोई दबा नहीं सकता.’