हरियाणा के यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स पर लाठीचार्ज, दौड़ा-दौड़ाकर पुलिस ने बरसाई लाठियां, 20 घायल यमुनानगर :हरियाणा के यमुनानगर में साल 2023 के लास्ट डे पर प्रदर्शन करना गेस्ट टीचर्स पर भारी पड़ गया. पुलिसवालों ने दौड़ा-दौड़ाकर गेस्ट टीचर्स पर जमकर लाठियां चलाई. इस दौरान करीब 20 लोगों के घायल होने की ख़बर है.
गेस्ट टीचर्स पर लाठीचार्ज : यमुनानगर में गेस्ट टीचर्स जिला सचिवालय पर अपनी मांगों को लेकर साल 2023 के अंतिम दिन यानि 31 दिसंबर को प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान गेस्ट टीचर्स पर प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक कई सालों से गेस्ट टीचर्स के तौर पर सेवाएं दे रहे प्रदर्शनकारी नियमितिकरण की मांग के साथ बाकी सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
पहले से ले रखी थी परमिशन : जानकारी देते हुए प्रदर्शनकारी गेस्ट टीचर ने बताया कि उन्होंने इस प्रदर्शन के बारे में सरकार और प्रशासन को पहले ही सूचना दे रखी थी और जिला पुलिस अधीक्षक के साथ जिला उपायुक्त से भी परमिशन ले रखी थी. साथ ही वे सभी शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन इस दौरान अचानक से पुलिस-प्रशासन ने उन पर लाठियां भांजनी शुरु कर दी.
लाठीचार्ज से अफरा-तफरी :लाठीचार्ज के दौरान गेस्ट टीचर्स में अचानक से अफरा-तफरी मच गई और सब अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. पुलिस बल भी गेस्ट टीचर्स को दौड़ाता हुआ नज़र आया. पुलिस काफी वक्त तक दौड़ा-दौड़ाकर लाठियां भांजती दिखी. इसके बाद अनाज मंडी को शिक्षकों से खाली करवा लिया गया. लाठीचार्ज के दौरान 20 गेस्ट टीचर्स घायल हो गए. घायल गेस्ट टीचर्स का इलाज ट्रामा सेंटर में चला रहा है. लाठीचार्ज के बाद प्रदर्शनकारी सरकार और प्रशासन को जमकर कोसते हुए नज़र आए.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से भी मुलाकात :आपको बता दें कि महीना भर पहले प्रदर्शन कर गेस्ट टीचर्स ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से भी मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने गेस्ट टीचर्स की बात रखने का आश्वासन दिया था. लेकिन महीना भर बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया जिसके बाद टीचर्स ने प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार कर लिया.
ये भी पढ़ें :हरियाणा के स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषित, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश