दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लेखिका नमिता गोखले 'यामीन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटांस अवार्ड' से सम्मानित

लेखिका नमिता गोखले को 'यामीन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटांस अवार्ड' से सम्मानित किया गया है. इस अवार्ड से सम्मानित की जाने वाली गोखले पूर्वोत्तर भारत की पहली महिला है.

नमिता गोखले
नमिता गोखले

By

Published : Sep 6, 2021, 4:22 PM IST

नई दिल्ली : लेखिका नमिता गोखले को 'यामीन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटांस अवार्ड' से सम्मानित किया गया है. गोखले को हाल ही में एक ऑनलाइन कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.

वर्ष 2015 से महिला पेशेवरों के एक समूह द्वारा आयोजित कराए जा रहे, इस वार्षिक 'यामीन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटांस अवार्ड' से सम्मानित की जाने वाली गोखले पूर्वोत्तर भारत की पहली महिला है.

आयोजकों ने कहा कि गोखले एक समीक्षकों द्वारा प्रशंसित पुरस्कार विजेता लेखिका हैं. उन्होंने 20 पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें 11 उपन्यास शामिल हैं.

'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की सह-संस्थापक' एवं 'सह-निदेशक' गोखले 'हिमालयन इकोज' और 'कुमाऊं फेस्टिवल ऑफ लिटरेचर एंड द आर्ट्स' की भी 'मेंटोर' हैं.

पढ़ें - मुंबई में पेंगुइन पर खर्च होंगे 15 कराेड़, विपक्ष ने की टेंडर रद्द करने की मांग

गोखले ने कहा, 'दुनिया गुमनाम नायकों से भरी है जिनकी विरासत मानव प्रगति को गति प्रदान करती है. यामीन हजारिका वीरता से भरी हुई थीं और उनके निधन के दो दशक से अधिक समय बाद भी वह सभी को प्रेरित कर रही हैं.'

हजारिका का निधन 1999 में कैंसर से हुआ था.

(पीटीआई- भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details