दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: होटल में महिला पहलवानों के बीच लुंगी पहन कर घूमते थे बृजभूषण, गलत तरीके से छूते थे

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई है. इसमें एक एफआईआर पॉक्सो एक्ट के तहत भी दर्ज है. एफआईआर में पहलवानों ने बृजभूषण पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पहलवानों ने बृजभूषण पर गलत तरीके से छूने के आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 2, 2023, 12:37 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 1:12 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कनॉट प्लेस थाने में दर्ज कराई गई दो एफआईआर में महिला पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें से एक एफआईआर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई है. पहली एफआईआर नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर है.

वहीं, दूसरी एफआईआर अन्य छह पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर आधारित है. एफआईआर में पीड़ित महिला पहलवानों ने आरोप लगाए हैं कि बृजभूषण की वजह से उनका कैरियर दांव पर लग गया था. वह न तो ठीक से प्रैक्टिस कर पा रही थीं और न ही खेल पा रही थीं. एक पहलवान ने आरोप लगाया है कि बृजभूषण शरण सिंह पहलवानों से छेड़छाड़ करने के लिए जानबूझकर होटल के उसी फ्लोर पर अपना कमरा बुक कराते थे, जिस पर खिलाड़ी रुकते थे.

पहलवानों ने बताया कि वर्ष 2021 में बुल्गारिया में वे लोग खेलने गई थीं. होटल में उन्हीं के फ्लोर पर बृजभूषण ने भी अपना कमरा बुक कराया था. होटल में वह लुंगी पहनकर घूमते थे और खिलाड़ियों से जबरदस्ती बात करते थे. वह महिला पहलवानों को ऐसी चीजें खाने के लिए देते थे जिनकी खिलाड़ियों को अनुमति नहीं है. इस बहाने वह महिला पहलवानों से बात करने और उनके बीच घुसने की कोशिश करते थे.

नाबालिग पहलवान ने कहा- गलत तरीके से छुआ
नाबालिग महिला पहलवान ने आरोप लगाया है कि उसने मेडल जीता था. इसके बाद उसके साथ फोटो खिंचवाने के बहाने बृजभूषण ने उन्हें कसकर पकड़ लिया था. अपनी ओर खींचा, कंधे पर जोर से दबाया और फिर जान-बूझकर गलत जगह पर छुआ. इससे पहले भी उनकी ऐसी हरकत पर पीड़िता ने स्पष्ट कर दिया गया था कि वह उसका पीछा न करें. उसे उनके साथ इस तरह के संबंध बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है.

नाबालिग पीड़िता के पिता की ओर से इस मामले की शिकायत दी गई थी जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पिता ने बताया कि बृजभूषण ने गलत तरीके से छूते हुए उससे कहा था कि वह उनका सपोर्ट करे तो वह कुश्ती में उसका सपोर्ट करते रहेंगे. इस पर पीड़िता ने उन्हें स्पष्ट कर दिया था कि वह मेहनत करके इस मुकाम तक पहुंची है और आगे भी मेहनत से ही अपना कैरियर बनाएगी.

खाने के दौरान पहलवान से की थी छेड़छाड़
एक महिला पहलवान ने आरोप लगाया है कि होटल में डिनर के दौरान बृजभूषण ने उन्हें अपनी टेबल पर बुलाया और उसके शरीर पर गलत जगह छुआ. रेसलिंग फेडरेशन के ऑफिस में उसके घुटनों, कंधों, हथेली और अपने पैर से उनके पैर को टच किया गया. उनकी सांसों का पैटर्न समझने के बहाने उसकी छाती से लेकर पेट तक हाथ फेरा.

एक अन्य पहलवान ने शिकायत की है कि होटल में ठहरने के दौरान बृजभूषण ने उसे अपने कमरे में बुलाया. उन्होंने उसे अपने बिस्तर पर बुलाया और जबरदस्ती उसे गले लगा लिया. उन्होंने उससे सेक्सुअल फेवर मांगते हुए रिश्वत की पेशकश की. उन्होंने कहा कि वह सप्लीमेंट खरीदने के लिए पैसे देने को तैयार हैं. वहीं, एक पहलवान ने आरोप लगाया है कि वह मैट पर लेटी थी. उस वक्त उसके कोच वहां नहीं थे. तभी बृजभूषण सिंह आए और उसे गलत जगह पर छुआ.

ये भी पढ़ेंः Delhi Weather Update: आज आंधी के साथ हो सकती है बारिश, जानें IMD का अपडेट

उसकी सांसों का पैटर्न जांचने के बहाने पेट तक हाथ ले आए. एक बार उसे फेडरेशन के ऑफिस में बुलाया गया. वह अपने भाई के साथ वहां गई . बृजभूषण ने भाई को बाहर रुकने के लिए कहकर उसे अपने कमरे में बुला लिया. कमरा बंद करके उसे अपनी तरफ खींच लिया और जबरदस्ती करने लगे. एक पहलवान का आरोप है कि बृजभूषण सिंह ने अकेली पाकर उससे छेड़छाड़ की. सांसों की जांच करने का नाटक करते हुए पेट पर हाथ फेरा. दो अन्य पहलवानों ने आरोप लगाया है कि बृजभूषण ने अलग-अलग बहाने से उन्हें गलत तरीके से टच किया और सेक्सुअल फेवर की मांग की.

ये भी पढे़ंः लंबित पॉक्सो मामलों को निपटाने के लिए वकीलों की नियुक्ति पर LG और दिल्ली सरकार में टकराव

Last Updated : Jun 2, 2023, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details