दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wrestler Protest: फोगाट का नया खुलासा, 2012 और 2014 में बृजभूषण के खिलाफ की थी यौन उत्पीड़न की शिकायत

दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के शीर्ष पहलवानों का धरना-प्रदर्शन मंगलवार को 10 वें दिन भी जारी है. बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक जैसे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान इस प्रदर्शन की अगुआई कर रहे हैं. पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.

धरना प्रदर्शन के 10वें दिन पहलवानों ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस.
धरना प्रदर्शन के 10वें दिन पहलवानों ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : May 2, 2023, 5:23 PM IST

धरना प्रदर्शन के 10वें दिन पहलवानों ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस.

नई दिल्ली:कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पहलवानों का धरना 10वें दिन मंगलवार को भी जारी है. इस दौरान पहलवानों को लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं का समर्थन मिल रहा है. 10 वें दिन किसान नेता राकेश टिकैत जंतर-मंतर पर पहलवानों को समर्थन देने के लिए पहुंचे. वहीं, कांग्रेस की तरफ से उदित राज ने भी पहलवानों से जंतर-मंतर पर पहुंचकर मुलाकात की.

जंतर-मंतर पर पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान विनेश फोगाट ने कहा कि साल 2012 और 2014 में बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, मामले दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज नहीं किए. यदि बृजभूषण सही जांच चाहते हैं तो खुद की गिरफ्तारी दें. इसी बीच साक्षी मलिक ने कहा कि परेशान करने के लिए बार-बार मुकदमा चलाया गया.

वहीं, बजरंग पुनिया ने बृजभूषण पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपनी मर्जी से घुसपैठ कर रहे हैं, लेकिन अदालत पर हमें पूरा भरोसा है. अदालत की वजह से एफआईआर हुई है और पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया. उसके बावजूद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. ना ही उन्हें अब तक गिरफ्तार किया गया है. पुनिया ने कहा कि कह रहे हैं कि फेडरेशन के खिलाफ हम लोग गए, ऐसा कुछ नहीं है. वह बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं. यह बात फेडरेशन के खिलाफ की नहीं है, यह बात और धरना प्रदर्शन सेक्सुअल हरासमेंट को लेकर है.

इसे भी पढ़ें:Ruckus In Mcd Meeting: दिल्ली नगर निगम की बैठक फिर हंगामेदार, भाजपा पार्षदों ने काटा बवाल

हालांकि, अब हर रोज पहलवानों को नए-नए राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है. वहीं, बीजेपी की तरफ से भी इस मामले पर यही कहा जा रहा है कि अब विपक्ष इस मामले पर पूरी तरह से इकट्ठा हो रहा है और यह लड़ाई पहलवान बनाम मोदी बनाने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Poster War: पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ छेड़ा पोस्टर वॉर, आपराधिक और खेल रिकॉर्ड्स की तुलना की

ABOUT THE AUTHOR

...view details