दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: पहलवानों ने स्वीकार की बृजभूषण सिंह की चुनौती, कहा- हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार - पहलवान बजरंग पुनिया

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए तैयार हैं, लेकिन यह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होना चाहिए. बता दें, इससे पहले कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा था कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन इन पहलवानों को भी नार्को टेस्ट कराना होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 2:21 PM IST

Updated : May 23, 2023, 9:11 AM IST

जंतर-मंतर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहलवानों ने रखी अपनी बात

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों को प्रदर्शन करते हुए सोमवार को 29 दिन पूरे हो गए. इस मौके पर पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के नार्को टेस्ट वाले बयान का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम सभी नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने को तैयार हैं, लेकिन यह टेस्ट लाइव होना चाहिए ताकि पूरा देश देख सके.

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, 'हम इस टेस्ट के लिए तैयार हैं और यह सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होना चाहिए. साथ ही जिन लड़कियों ने शिकायत दी है उनका भी नार्को टेस्ट होना चाहिए. महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह को स्टार बनाकर न पेश किया जाए. साथ ही यह भी समझा जाए कि उन्होंने सामने आकर नार्को टेस्ट कराने की बात इसलिए कही है, क्योंकि हम ये बात पहले ही कह चुके थे.

यह भी पढ़ें-March in Support of Wrestlers: पहलवानों के समर्थन में आए जेएनयू के छात्र संगठन, आज निकालेंगे कैंडल मार्च

वहीं महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हमें यहां प्रदर्शन करते हुए एक महीना होने को आया लेकिन अभी तक मामले में कार्रवाई नहीं की गई. प्रदर्शन को एक महीना पूरा होने पर मंगलवार शाम 5 बजे इंडिया गेट पर हम कैंडल मार्च निकालेंगे. हमारा कहना है कि नए संसद के उद्घाटन से पहले महिला सांसद बैठक करें और पहलवानों के लिए आवाज उठाएं. बता दें कि रविवार शाम बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने फेसबुक पर लिखा था कि वह नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं लेकिन खिलाड़ियों को भी नार्को टेस्ट कराना चाहिए. जिसके बाद आज पहलवानों ने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

यह भी पढ़ें-Wrestlers Protest: एक महीने से जंतर-मंतर पर डटे हैं पहलवान, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

Last Updated : May 23, 2023, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details