दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: हमारा आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है, लड़ाई आगे जारी रहेगी: साक्षी मलिक - wrestler Sakshi Malik

भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि इंसाफ की लड़ाई में हम हार मानने वाले नहीं हैं. हमारा आंदोलन अभी ख़त्म नहीं हुआ है. हम जल्दी ही आपको अपनी आगे की रणनीति बताएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 30, 2023, 8:53 AM IST

Updated : May 30, 2023, 10:32 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि हमारा आंदोलन अभी ख़त्म नहीं हुआ है. इंसाफ की लड़ाई में हम हार मानने वाले नहीं हैं. जल्द ही आपको आंदोलन का अगला प्लान बताएंगे. साक्षी मलिक ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि हमारा साथ देने वाले सभी देशवासियों का दिल से आभार. उन्होंने अपील की है उनके समर्थन में आए जो भी लोग इधर-उधर फंसे हुए हैं वे अपने घरों को लौट जाएं. हम उन्हें बताना चाहते हैं कि अभी हमारा धरना खत्म नहीं हुआ है. हम एक दिन इसलिए हम गायब रहे क्योंकि हम आगे की रणनीति को लेकर बातचीत कर रहे थे. हम विचार-विमर्श कर रहे थे कि आगे किस तरीके से काम करना है.

बता दें रविवार को हुए घटनाक्रम के बाद जंतर-मंतर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जंतर-मंतर पूरी तरह से खाली पड़ा हुआ है, वहां एकदम सन्नाटा पसरा है और धारा 144 लागू है. जंतर-मंतर जाने वाले सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग कर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पहलवानों की तरफ से कहा जा रहा है कि हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. हम आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं. बैठक कर बड़े-बुजुर्गों से बातचीत हो रही है. उसके बाद फैसला किया जाएगा कि क्या करना है.

पहवलान साक्षी मलिक ने कहा कि हमारी वजह से किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है. हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे. इतने दिनों से हमारा धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. हमारे साथ ज्यादती हुई है और सभी ने देखा भी है हमने किसी भी सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान नहीं पहुंचाया. किसी के साथ हमने बदतमीजी नहीं की फिर भी हमारे साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किया गया. इतना ही नहीं हमारे खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 30, 2023, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details