नई दिल्ली: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में चल रही जांच में तेजी आई है. शुक्रवार को सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली एक महिला पहलवान को लेकर दिल्ली पुलिस उनके आवास पर पहुंची. कहा जा रहा है कि पुलिस क्राइम सीन रीक्रिएट करने के लिए पहुंची थी.
वहीं, मीडिया में खबर आने के बाद दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि हमलोग सांसद के आवास पर नहीं, उनके कुश्ती महासंघ कार्यालय तफ्तीश के विषय में गए थे. बता दें, सांसद का आवास और ऑफिस दोनों एक ही जगह है. वहीं, दोपहर से ही सिंह के आवास के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा रहा और अंदर किसी भी व्यक्ति या मीडियाकर्मी को एंट्री नहीं दी गई है. सांसद जब बाहर निकले तो मीडिया से सिर्फ इतना ही कहा कि हमारे पास कोई नहीं आया था. हम सो रहे थे.
15 जून तक कोर्ट में पेश की जाएगी रिपोर्ट:इससे पहले खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के बाद एक तरफ जहां पहलवानों ने 15 जून तक अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है, वहीं दिल्ली पुलिस ने भी अपनी जांच तेज कर दी है. दिल्ली पुलिस को 15 जून तक इस मामले की रिपोर्ट को कोर्ट में पेश करनी है. पुलिस इस मामले में चार्जशीट दाखिल करेगी या फाइनल रिपोर्ट लगाएगी यह भी तय नहीं है.