दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Worlds Oldest Asiatic Elephant is no more : भारत के सबसे अधिक आयु के पालतू हाथी बिजुली प्रसाद की मौत - पालतू हाथी बिजुली प्रसाद की मौत

दुनिया के सबसे बूढ़े एशियाई हाथी का रिकॉर्ड बनाने वाला 'बिजुली प्रसाद' अब नहीं रहा. सोमवार सुबह बिजुली प्रसाद की मौत हो गई. वह 89 साल का था.

Worlds Oldest Asiatic Elephant is no more
पालतू हाथी बिजुली प्रसाद की मौत

By

Published : Aug 21, 2023, 3:50 PM IST

बिश्वनाथ (असम) : असम के सोनितपुर जिले में भारत के सबसे अधिक आयु के पालतू हाथी की सोमवार को 89 वर्ष की उम्र में मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

हाथी को दी गई श्रद्धांजलि

अधिकारियों ने बताया कि बिजुली प्रसाद नामक विशालकाय हाथी ने आयु संबंधी समस्याओं के चलते तड़के करीब साढ़े तीन बजे द विलियम्सन मेगर ग्रुप के बेहली चाय बागान में अंतिम सांस ली.

बिजुली प्रसाद से जुड़े पशु प्रेमियों, चाय बागान कर्मियों और स्थानीय निवासियों ने उसकी मौत पर दुख प्रकट किया. चाय बागान के एक अधिकारी ने कहा, 'बिजुली प्रसाद द विलियम्सन मेगर ग्रुप के लिए गौरव का प्रतीक था. इसे एक बच्चे के तौर पर पहले बारगंग चाय बागान लाया गया था और जब कंपनी ने बारगंग चाय बागान बेच दिया तो इसे यहां लाया गया.'

उन्होंने कहा कि हाथी चाय बागान में शाही जीवन जी रहा था. अनुमान के अनुसार हाथी की आयु 89 वर्ष थी. पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित और हाथियों के प्रख्यात सर्जन डॉक्टर कुशल कोंवर शर्मा ने कहा, 'जहां तक ​​मुझे जानकारी है, बिजुली प्रसाद भारत का सबसे अधिक उम्र का पालतू हाथी था.'

उन्होंने कहा कि आमतौर पर जंगली एशियाई हाथी 62 से 65 साल तक जीते हैं जबकि पालतू हाथी को अगर अच्छी देखभाल मिले तो वह 80 साल तक जी सकता है.

शर्मा ने कहा, 'आठ-दस साल पहले बिजुली प्रसाद के सभी दांत गिर गए थे, जिसके बाद वह कुछ खा नहीं पा रहा था और मरने वाला था. मैं वहां गया और उसका इलाज किया. मैंने उसका पूरा नियमित भोजन बदलवा दिया और उसे ज्यादातर उबला हुआ भोजन जैसे चावल और उच्च प्रोटीन वाला सोयाबीन दिया जाने लगा. इससे उसकी उम्र बढ़ गई.ट

बेहली चाय बागान के एक अधिकारी ने कहा कि हाथी को हर दिन 25 किलो भोजन दिया जाता था.

ये भी पढ़ें-

तमिलनाडु: जंगली हाथी अरिकोम्बन को जंगल में छोड़ा गया

(एक्स्ट्रा इनपुट एजेंसी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details