दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवालिक की पहाड़ियों में नजर आया दुनिया का सबसे लंबा 'किंग कोबरा', मची खलबली - मची खलबली

हिमाचल के सिरमौर जिले की शिवालिक पहाड़ियों में दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप किंग कोबरा देखा गया. वन्य प्राणी विभाग के एपीसीसीएफ अनिल ठाकुर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि इससे पहले इस तरह के किंग कोबरा को हिमाचल में नहीं देखा गया.

किंग कोबरा
किंग कोबरा

By

Published : Jun 5, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 10:52 PM IST

नाहन :देवभूमि हिमाचल के सिरमौर जिले की शिवालिक पहाड़ियों में दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप किंग कोबरा देखा गया. वन्य प्राणी विभाग के मुताबिक, प्रदेश में इससे पहले कभी इतना बड़ा किंग कोबरा नहीं देखा गया. हालांकि, यह किंग कोबरा कुछ सप्ताह पहले देखा गया था, लेकिन अब इससे जुड़ी तस्वीरें सामने आ रही है. मामला जिले की कोलर पंचायत के फांदी गांव का है.

हिमाचल में पहली बार किंग कोबरा को देखने का दावा
वन्य प्राणी विशेषज्ञों के अनुसार, भारत का नेशनल रेप्टाइल किंग कोबरा देश के कई हिस्सों में पाया जाता है, जिसमें रेन-फॉरेस्ट एरिया जैसे भारत के पूर्वी और पश्चिमी घाट, उत्तर-पूर्वी राज्य, सुंदरबन और अंडमान के कुछ इलाके आते हैं. इसके अलावा पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के कुछ जिलों में भी किंग कोबरा देखा गया है, लेकिन देवभूमि हिमाचल में इसे पहली बार देखने का दावा किया जा रहा है.

शिवालिक की पहाड़ियों में नजर आया सबसे लंबा किंग कोबरा.

शिवालिक पहाड़ी पर मिला किंग कोबरा
किंग कोबरा की साइटिंग होना वाइल्ड लाइफ के लिए बड़ी बात है. जानकारी के अनुसार, फांदी गांव में शिवालिक पहाड़ियों पर स्थानीय व्यक्ति प्रवीण ने जिस वक्त किंग कोबरा की तस्वीरें लीं, उस वक्त वह इस बात से बेखबर था कि यह कितना जहरीला है. बता दें कि दुनिया का सबसे जहरीला किंग कोबरा है.

पढ़ें-ज्यादा की लालच में बेजान हो रही कृषि भूमि

कोबरा की लंबाई 12 से 15 फीट
प्रवीण को किंग कोबरा उस वक्त दिखाई दिया, जब वह अपने पालतू कुत्ते के साथ सुबह सैर के लिए निकला था. इस बीच कुत्ते ने किंग कोबरा की मौजूदगी को भांप लिया और अपने मालिक को सचेत करने की कोशिश करने लगा. इस दौरान प्रवीण की नजर किंग कोबरा पर पड़ी.

बता दें फांदी गांव में मिले कोबरा की लंबाई 12 से 15 फीट के बीच मापी जा रही है. दूसरी तरफ इस मामले में वन्य प्राणी विभाग के एपीसीसीएफ अनिल ठाकुर ने इस बात की पुष्टि की कि वह किंग कोबरा है, जिसे इससे पहले कभी हिमाचल में नहीं देखा गया.

Last Updated : Jun 5, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details