दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामपुर में दुनिया का सबसे लंबा रामपुरी चाकू तैयार, जानिए खासियत - मुरादाबाद की ताजी खबर

रामपुर में दुनिया के सबसे लंबे चाकू का लोकार्पण किया गया है. जिला प्रशासन का दावा है कि यह चाकू पूरी दुनिया में सबसे बड़ा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 9:26 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 9:33 PM IST

रामपुरः जनपद में सोमवार को दुनिया के सबसे लंबे 20 फुट के चाकू का लोकार्पण मंडल आयुक्त,सांसद और विधायक ने किया. जिला प्रशासन का दावा है कि यह चाकू दुनिया में सबसे बड़ा है. जल्द ही इसको रिकार्ड बुक में भी दर्ज कराया जाएगा. बताया गया कि इस चाकू को 50 लाख रुपए की लागत में तैयार कराया गया है. इसके पीछे मंशा रामपुर की पहचान को दुनिया के सामने लाना है.

दुनिया का सबसे लंबा चाकू.

मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह ने कहा पहले चाकू का रिन्यूअल नहीं हो रहा था, सामने बहुत सारी दिक्कतें थीं. उन सभी दिक्कतों को दूर कराया गया. 3 साल पहले मुख्यमंत्रीजी के दिशा निर्देशों के तहत हमने चाकू को रिवाइव करने का प्रयास शुरू किया है. रामपुरी में चाकू के जो हस्तशिल्पी हैं वे चाकू को बेहतर तरीके से बना रहे हैं. चाकू को हमने पहचान दी.

रामपुर में दुनिया के सबसे लंबे चाकू का किया गया लोकार्पण.


चाकू चौराहे का मकसद यह है कि यहां पर पर्यटन का आवागमन बढ़े और रामपुर के कारीगरों को एक नई पहचान मिले. एक सबसे बड़ी खासियत इसकी यह है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा चाकू है, इसको सर्टिफाई करने के लिए हम आगे भी प्रयास करेंगे. सरकार के सामने यह प्रपोजल लाया भी गया है कि जो चाकू पर पाबंदियां है देश के अंदर होंगी बाहर अगर इसकी डिमांड है तो उनकी मांग के अनुरूप हम वहां पर चाकू को एक्सपोर्ट करेंगे. चाकू को एक्सपोर्ट से जोड़ने की तैयारी हो रही है.


ये भी पढ़ेंः अतीक अहमद के नाबालिग बेटों का सही ठिकाना न बताने पर कोर्ट का पुलिस को नोटिस

Last Updated : Mar 20, 2023, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details