नई दिल्ली : भारत ने जी20 का सफल आयोजन कर सुर्खियां बटोरी हैं. विश्व नेताओं ने जी20 को लेकर भारत की तारीफ की है.
समिट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इंसियो लूला दा सिल्वा, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, सऊदी के क्राउन प्रिंस समेत विश्व के शीर्ष नेता एक मंच पर इकट्ठा हुए.
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित रात्रिभोज में भी ये तमाम नेता अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए. मेनू में भारत की पाक विरासत अपनी विविधता के साथ विश्व नेताओं को थाली में परोसी गई, साथ ही बाजरा आधारित व्यंजन भी विशेष रूप से तैयार किए गए.
विभिन्न प्रकार की मिठाइयां पेश की गईं, जिनमें भारत में मानसून के मौसम के दौरान खाया जाने वाला पारंपरिक व्यंजन 'घेवर' भी शामिल था.
एक्स पर राष्ट्रपति मुर्मू ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के लिए शानदार भारत मंडपम में जी20 देशों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों के प्रमुखों की मेजबानी करना खुशी की बात है.
दक्षिण अफ्रीका के नेताओं ने की बातचीत : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा और दक्षिण अफ्रीका के सिरिल रामफोसा ने शनिवार को वैश्विक आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी20 के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की. चारों नेताओं ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर एक बैठक की.