दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संकल्प मार्च भारत के भाईचारा और एकता को बनाए रखने के लिए है : आलोक कुमार - दिल्ली में आज संकल्प मार्च

दिल्ली के मंडी हाउस से जंतर-मंतर तक एक संकल्प मार्च का आयोजन किया गया. इस संकल्प मार्च में अलग-अलग हिंदू संगठन के लोग शामिल हुए. मार्च के जंतर-मंतर पहुंचने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.

Vishwa Hindu Parishad
Vishwa Hindu Parishad

By

Published : Jul 9, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Jul 9, 2022, 3:09 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के मंडी हाउस से जंतर मंतर तक एक संकल्प मार्च का आयोजन किया जा रहा है. इस संकल्प मार्च में अलग-अलग हिंदू संगठन के लोग शामिल हुए हैं. इस संकल्प मार्च में साधु-संत भी शामिल हुए हैं. वहीं इस मार्च में वंदे मातरम, जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे लग रहे हैं.

मार्च में शामिल साधु-संतों से ईटीवी भारत ने बात की तो उनका कहना है कि "यह मार्च जिहाद, मदरसों और आतंकवाद के खिलाफ है. इनाम देकर गला काटने की बात की जा रही है वह गलत है. देश संविधान से चलेगा न की शरीयत से चलेगा. हिंदू समाज को डरने की जरूरत नहीं है. हिंदू समाज को जागने की जरूरत है".

संकल्प मार्च पर बोले आलोक कुमार

वहीं इस संकल्प मार्च में शामिल हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार से भी ईटीवी भारत ने बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि "यह मार्च भारत की अखंडता, भाईचारे और एकता को बनाए रखने के लिए है". उन्होंने कहा कि "यह मार्च उन लोगों को चेतावनी देने के लिए है जो चौराहे पर लोगों को मारने और गला काटने की धमकी देता है. उनकी जगह जेल में होगी". इसके अलावा उन्होंने कन्हैया और उमेश के हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की.

बता दें कि मार्च को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मार्च की निगरानी ड्रोन के माध्यम से भी की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Jul 9, 2022, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details