दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्विटर पर पोर्नोग्राफिक : महिला आयोग ने दिखाए तेवर, दस दिन में मांगा जवाब - ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक

राष्ट्रीय महिला आयोग ने ट्विटर पर पोर्नोग्राफिक और अश्लील सामग्री की कथित उपलब्धता को लेकर बुधवार को दिल्ली पुलिस से उचित कार्रवाई के लिए कहा. साथ ही माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट को इस तरह की सामग्री को अपने मंच से हटाने के निर्देश दिए.

Women
Women

By

Published : Jun 30, 2021, 9:00 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय महिला आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्विटर इंडिया के प्रबंध निदेशक को पत्र लिख कर कहा कि पोर्नोग्राफिक और अश्लील सामग्री को तत्काल हटाया जाए. साथ ही इस संदर्भ में उठाए गए कदमों के बारे में ट्विटर 10 दिनों के भीतर जानकारी दे.

रेखा शर्मा ने दिल्ली के पुलिस आयुक्त को भी पत्र लिख कर कहा है कि इस मामले की जांच की जाए और उचित कानूनी कार्रवाई की जाए. आयोग के अनुसार इसी तरह की शिकायत मिलने पर उसने पहले भी ट्विटर से कार्रवाई के लिए कहा था, लेकिन कोई कदम नहीं उठाए जाने की जानकारी मिली.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर का 'राजनीतिक भविष्य' तय करेगा परिसीमन आयोग

महिला आयोग ने ऐसे समय में यह कदम उठाया है जब नए आईटी नियमों समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और ट्विटर के बीच रस्साकशी चल रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details