चेन्नई : तमिलनाडु के तेनकासी जिले (Tenkasi district of Tamil Nadu) से एक दिल देहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की चलती बस से बाहर गिरने से मौत हो गई.
घटना उस समय हुई, जब चालक ने चलती गाड़ी के दौरान अचानक ब्रेक लगा दिया. दुर्घटना के दृश्य सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हो गए.
बताया जा रहा है कि मृतक महिला माहेश्वरी संकरनकोविल इलाके की रहने वाली है. वह अपनी बेटी की शादी (daughter's wedding) के लिए शॉपिंग करने गई थी. वह मिनी बस से अपने गृहनगर लौट रही थी, महिला बस की सीढ़ियों के पास खड़ी थी.