भोपाल : प्रदेश में महिला अपराध की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. पिछले साल की अपेक्षा छेड़खानी, बलात्कार और बलात्कार के प्रयास की घटनाओं में करीब 20 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. बलात्कार के 50 फीसदी से ज्यादा मामलों में आरोपी परिचित या करीबी ही रहा है. प्रदेश में साल 2021 में अभी तक बलात्कार की 2,927 घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ऐसी घटनाएं रोकने और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
20 फीसदी बढ़ी घटनाएं
प्रदेश में बलात्कार, छेड़खानी और बलात्कार के प्रयास की घटनाओं में पिछले साल की अपेक्षा बढ़ोत्तरी हुई है. बीते छह माह के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलता है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ऐसी घटनाएं करीब 20 फीसदी बढ़ी हैं.
छेड़खानी |
साल 2020 में छेड़खानी के 3,728 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल जून माह तक 4,053 मामले छेडखानी के दर्ज किए गए.
बलात्कार |
साल 2020 में बलात्कार के 2,688 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल पिछले 6 माह में 2,927 मामले दर्ज किए गए हैं.
बलात्कार का प्रयास |
साल 2020 में शुरुआती 6 माह में 98 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल 6 माह में 128 में मामले दर्ज किए गए हैं.