दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Women ODI Rankings: गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचीं - वनडे रैंकिंग

भारत की गेंदबाज झूलन गोस्वामी आईसीसी की जारी महिला वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गई हैं.

Sports News Hindi  गेंदबाज झूलन गोस्वामी  आईसीसी  महिला वनडे रैंकिंग  वनडे रैंकिंग  खेल समाचार
Women ODI Rankings

By

Published : Sep 28, 2021, 5:53 PM IST

दुबई:ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हेली बल्लेबाजी की सूची में नंबर दो पर हैं. वह शीर्ष स्थान पर मौजूद लिजेले ली से महज 11 रेटिंग अंक पीछे हैं. बेथ मूनी आठवें स्थान पर आ गई हैं.

झूलन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की सीरीज में चार विकेट लिए थे. हालांकि, भारत को यह सीरीज 1-2 से गंवानी पड़ी थी.

गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की अन्या श्रुबसोले और कैटी क्रॉस ने शीर्ष-10 में जगह बनाई और दोनों खिलाड़ी क्रमश: नौंवें और 10वें नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें:IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने दिया KKR को 128 रनों का लक्ष्य

श्रुबसोले ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम दो वनडे में तीन विकेट लिए, जिससे उन्होंने रैंकिंग में चार स्थान का सुधार किया. कैटी ने पांचवें वनडे में 44 रन देकर तीन विकेट लिए, जिससे उन्होंने पांच स्थान का उछाल किया.

यह भी पढ़ें:'2 लाख तो मेरी पार्टी का बिल आता है, 10 लाख के लिए ऐसा क्यों करूंगा'

ऑलराउंडर रैंकिंग में एश्ले गार्डनर छठे जबकि एलिसे पेरी दो स्थान गिरकर तीसरे नंबर पर आ गई हैं और दक्षिण अफ्रीका की मरिजाने काप शीर्ष पर पहुंच गई हैं. झूलन ऑलराउंडर रैंकिंग में तीन स्थान के सुधार के साथ शीर्ष- 10 में पहुंच गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details