हुबली :केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के घर के सामने नोट लिखकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला की शुक्रवार को मौत हो गई. महिला का नाम श्रीदेवी कामार है. जानकारी के अनुसार निजी जिंदगी में परेशान महिला बस्ती में भटकती रहती थी. जिसने आखिरकार मयूरी एस्टेट में मंत्री के घर के सामने आत्महत्या का प्रयास किया.
घटना के बाद उसे हुबली के KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह घटना 06 अप्रैल को हुई थी. बाद में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और विधायक अमृता देसाई ने मुआवजे के रुप में 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी. मृत महिला के दो बच्चे हैं और कुछ दिन पहले ही उसका पति लकवे का शिकार हो गया था.