दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैबिनेट मंत्री के घर के सामने आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला की मौत - केसवापुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज

कर्नाटक के हुबली में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के घर के सामने आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला की शुक्रवार को मौत हो गई. निजी जिंदगी से परेशान महिला ने बीते 6 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री के आवास के बाहर आत्महत्या का प्रयास किया था.

Woman
Woman

By

Published : Apr 9, 2021, 3:32 PM IST

हुबली :केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के घर के सामने नोट लिखकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला की शुक्रवार को मौत हो गई. महिला का नाम श्रीदेवी कामार है. जानकारी के अनुसार निजी जिंदगी में परेशान महिला बस्ती में भटकती रहती थी. जिसने आखिरकार मयूरी एस्टेट में मंत्री के घर के सामने आत्महत्या का प्रयास किया.

कैबिनेट मंत्री के घर के सामने आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला की मौत

घटना के बाद उसे हुबली के KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह घटना 06 अप्रैल को हुई थी. बाद में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और विधायक अमृता देसाई ने मुआवजे के रुप में 50 हजार रुपये देने की घोषणा की थी. मृत महिला के दो बच्चे हैं और कुछ दिन पहले ही उसका पति लकवे का शिकार हो गया था.

यह भी पढ़ें-SC ने खारिज की ममता पर हुए कथित हमले की CBI जांच वाली याचिका

इस वजह से महिला व परिवार काफी परेशान थे. केसवापुरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details