नई दिल्ली : दिल्ली के नजफगढ़ थाना इलाके से एक महिला सब-इंस्पेक्टर के साथ पिटाई का वीडिया सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पिटाई का आरोप महिला के पति पर है, जो पेशे से वकील है. महिला सब इंस्पेक्टर के मुताबिक, वो दिल्ली के बरवाला गांव में रहती है. पति अक्सर बदसलूकी करता है. 11 नवंबर को पीड़िता जब अपनी बहन के यहां थी तब आरोपी तरुण डबास तीन गाड़ियों में अपने साथियों के साथ आया और पीड़ित और उसके बहन के साथ मारपीट की और उसे धमकाया. इसके पहले 4 सितंबर को भी मारपीट की थी और धमकी दी थी.
पीड़ित महिला ने नजफगढ़ थाने में इसकी शिकायत देते हुए सुरक्षा और मदद की गुहार लगाई है. एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 12 दिसंबर को नजफगढ़ थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया कि 4 दिसंबर को तरुण डबास और उसके कुछ गुंडों ने मिलकर रोहिणी हेलीपोर्ट पर उनके ऊपर हमला कर दिया था. इसके बाद पीसीआर कॉल कर पुलिस को बुलाई, जिसके बाद किसी तरह उनकी जान बच सकी. इस मामले में रोहिणी के जॉइंट कमिश्नर को उन्होंने शिकायत दी थी. इसके बाद से लगातार तरुण डबास उनको जान से मारने की धमकी देने लगा. उससे सुरक्षा के लिए उन्होंने पुलिस से गुहार भी लगाई, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद 11 दिसंबर को तरुण डबास अपने 15-17 गुंडों के साथ तीन गाड़ी में उनके घर पर पहुंचा और उसके साथ मारपीट की.