दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Amarnath Yatra 2023 : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पत्थरों की चपेट में आने से महिला तीर्थयात्री की मौत

दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर में शनिवार को 21,000 से अधिक लोगों ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किए. इसके साथ ही इस वार्षिक यात्रा के पहले 15 दिन में अब तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं. लेकिन शनिवार को यात्रा के दौरान एक हादसे में एक महिला की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jul 16, 2023, 7:32 AM IST

Updated : Jul 16, 2023, 7:51 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

सेना ने तुरंत निजी हेलीकॉप्टर की मदद से पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया.

अनंतनाग : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक हादसे में महिला तीर्थयात्री की मौत हो गई. उनकी उम्र 53 वर्ष बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक, यात्रा के दौरान वह प्राकृतिक रूप से गिरे एक पत्थर की चपेट में आ गई. गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा ने कहा कि महिला को बचाने की कोशिश करने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस की माउंटेन रेस्क्यू टीम के दो अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की पहचान उर्मीलाबेन (53) के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि यह घटना संगम टॉप और निचली गुफा के बीच हुई जब महिला श्रद्धालु पवित्र गुफा की ओर पैदल यात्रा कर रही थी. पुलिस ने कहा कि घटना में जम्मू-कश्मीर पुलिस की माउंटेन रेस्क्यू टीम के दो सदस्य, जिनकी पहचान मोहम्मद सलेम और मोहम्मद यासीन के रूप में हुई है भी घायल हो गये. ये दोनों महिला को बचाने की कोशिश कर रहे थे. घटना के बाद घायल पुलिसकर्मियों को यात्रा ड्यूटी पर तैनात सेना और निजी हेलीकॉप्टर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.

ये भी पढ़ें

अधिकारियों ने बताया कि सूचना पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने महिला यात्री की मौत पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति सहानुभूति भी व्यक्त की है. डीजीपी ने दो पुलिसकर्मियों की प्रतिबद्धता की सराहना की और त्वरित निकासी में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. वार्षिक अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई थी. भगवान शिव के निवास स्थान अमरनाथ गुफा की 62 दिवसीय तीर्थयात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी.

(एएनआई)

Last Updated : Jul 16, 2023, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details