ठाणे : महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर की एक 50 वर्षीय महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई है. जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन ठगों ने महिला को नौकरी की पेशकश की थी. ठग ने कथित तौर पर पीड़ित महिला को मोटी कमाई वाली ऑनलाइन नौकरी का लालच दिया. इस लालच में आकर महिला ने 14.30 लाख रुपये गंवा दिए. ठाणे पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एनआरआई सगरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
पढ़ें : Emergency Landing In Telangana : वाराणसी जा रहे इंडिगो के विमान की तेलंगाना में आपात लैंडिंग
पुलिस के मुताबिक 23 मार्च को, पीड़िता को व्हाट्सएप पर एक महिला का संदेश मिला. संदेश भेजने वाली महिला ने खुद को मुंबई में काम करने वाली एक सोशल मीडिया मैनेज करने वाली एजेंसी की मालकिन बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी एजेंसी में काम करने के लिए एक फ्रीलांसर की जरूरत है. पुलिस के पास की गई शिकायत में महिला ने बताया कि फिर उस महिला ने कुछ यूट्यूब लिंक दिये. उन्हें 'लाइक' करने के एवज में कथित ठग ने महिला के खाते में कुछ पैसे भी ट्रांसफर किये.