दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

औरंगाबाद : झोपड़ी में रहने वाली महिला टेंपो-रिक्शा में क्वारंटाइन

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के गंगापुर गांव की रहने वाली 35 वर्षीय अनिता पवार इस महीने की 15 तारीख को कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में जाने की सलाह दी थी.

क्वारंटाइन महिला
क्वारंटाइन महिला

By

Published : May 26, 2021, 8:48 PM IST

Updated : May 26, 2021, 10:33 PM IST

औरंगाबाद : महाराष्ट्र में कोरोना के मामले अभी तक सबसे चिंताजनक रहे हैं और आर्थिक राजधानी मुंबई समेत राज्य के सभी शहरों और गांवों में कोरोना का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता गया. इधर, राज्य के औरंगाबाद जिले के गंगापुर गांव से बहुत ही गमगीन करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को कोरोना संक्रमित होने पर घर में जगह न होने के कारण एक टेंपो-रिक्शा में क्वारंटाइन होना पड़ा.

ये भी पढे़ं : कोविड-19 के उपचार के लिए दो दवा विकसित

35 वर्षीय अनिता पवार नाम की यह महिला इस महीने की 15 तारीख को कोरोना पॉजिटिव हुई थीं. इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में जाने की सलाह दी थी. महिला के साथ दुविधा यह है कि वह एक झोपड़ी में रहती है, जिसमें उसके साथ बच्चे भी हैं.

ये भी पढे़ं : सावधान ! सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना पड़ सकता है भारी

ऐसे में घर में अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य की चिंता कर महिला ने खुद को एक टेंपो-रिक्शा में क्वारंटाइन करने का फैसला लिया. अनिता को टेंपो-रिक्शा में आइसोलेट हुए 11 दिन हो चुके हैं और उसके परिजन बांस की लकड़ी का इस्तेमाल कर उस तक खाना पहुचाते हैं.

Last Updated : May 26, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details