कटक: सरकारी तंत्र में लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला को पति की मौत के 52 साल बाद पेंशन मिली. वह भी तब जब हाईकोर्ट का आदेश आया. लापरवाही का आलम यहीं समाप्त नहीं हुआ. हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन करने में 9 साल बीत गये. आखिरकार महिला को पेंशन मिली.
पति की मौत के बाद एक महिला को पेंशन का पैसा पाने के लिए 52 साल तक इंतजार करना पड़ा. 89 साल की उम्र में उन्हें 16 लाख रुपये की अस्थायी पेंशन मिली. बालासोर जिले के अरद बाजार की ललिता मोहंती ने 37 साल की उम्र में अपने पति भीमसेन मोहंती को खो दिया था. वह ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (OSRTC) में कार्यरत थे. उनके निधन के बाद ललिता को ओएसआरटीसी की ओर से कोई पेंशन नहीं मिली.