रुड़की:मंगलौर (Roorkee Mangalore) में एक 26 वर्षीय महिला ने लाइव फोन कॉल कर खुदकुशी (Woman commitssuicide) कर ली. महिला ने आत्महत्या से पूर्व किसी युवक फोटो भी भेजे थे. इसके साथ ही आत्महत्या के समय फोन कॉल भी की, जिसकी रिकॉर्डिंग पुलिस को मृतका के फोन में मिली है. घटना के वक्त महिला का बच्चा उसी कमरे में सो रहा था. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही परिजन भी सूचना पाकर मौके पर पहुंच गए.
उत्तराखंड में Live फोन कॉल करते हुए महिला ने किया सुसाइड, पास में सो रहा था बच्चा
मंगलौर में बीती देर रात एक महिला ने आत्महत्या (Woman commits suicide) कर ली. महिला ने आत्महत्या से पूर्व किसी युवक को फोटो भी भेजे हैं. इसके साथ ही आत्महत्या के समय फोन कॉल भी की, जिसकी रिकॉर्डिंग पुलिस को मृतका के फोन में मिली है.
जानकारी के मुताबिक मंगलौर में बीती देर रात एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला ने आत्महत्या से पूर्व किसी युवक को फोटो भी भेजे हैं. इसके साथ ही आत्महत्या के समय फोन कॉल भी की, जिसकी रिकॉर्डिंग पुलिस को मृतका के फोन में मिली है. घटना के वक्त महिला का बच्चा (8 साल) उसी कमरे में सो रहा था.
पढ़ें-वीडियो कॉल पर खुदकुशी की बात कह गायब हुआ शख्स, पैरोल पर आया था जेल से बाहर
मां की आत्महत्या के बाद बच्चे ने शोर मचाया और दौड़ता हुआ मकान मालिक के पास गया. जिसके बाद मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.