पटना :राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के असपुरा स्थित धर्मकांटा के पास एक महिला ने पहले अपने दो बच्चों को कुएं में फेंका और फिर खुद भी कूदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद बिक्रम थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शव को कुएं से निकाला. मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
बताया जा रहा है कि महिला अपने दोनों बच्चों के साथ दोपहर के 12:30 बजे से 12.38 के आसपास असपुरा स्थित धर्म कांटा के पीछे से आई थी. वहां पहुंचने के बाद महिला ने सबसे पहले कुएं के पास चापाकल से पानी पिया. उसके बाद इधर-उधर देखा. किसी को आसपास नहीं देख महिला ने सबसे पहले अपने दोनों बच्चों को एक-एक कर कुएं में फेंका और फिर खुद भी कूदकर जान दे दी. यह घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई.
वीडियो सामने आने के बाद धर्मकांटा के पास बैठे राजेश कुमार ने बताया कि वह महिला धर्म कांटा के पीछे के रास्ते से आई थी. उसे देखने के बाद लगा था कि वह पानी पीने के लिए चापाकल के पास गई है. लेकिन काफी देर होने के बाद जब वो खुद कुएं के पास गए तो देखा कि कुएं के पास नया चप्पल पड़ा है.