दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : मरे हुए मुर्गों को लेकर थाने पहुंची महिला, कहा- जहर दिया है, हत्या का मामला दर्ज करो... - मुर्गों की जहर देकर हत्या

राजस्थान में भरतपुर के कामां में सोमवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया. एक महिला मुर्गों का शव लेकर (Woman accused Neighbour of Killing cocks) थाने पहुंच गई, जिसके बाद पुलिस भी असमंजस में पड़ गई. क्या है पूरा मामला, यहां जानिए...

दो मुर्गों के शव लेकर महिला पहुंची थाने...
दो मुर्गों के शव लेकर महिला पहुंची थाने...

By

Published : Oct 31, 2022, 8:21 PM IST

कामां (भरतपुर). राजस्थान के भरतपुर में मुर्गों की मौत से जुड़ा एक मामला सुर्खियों में हैं. जहां एक महिला अपने दो मरे हुए मुर्गों के साथ (Woman went to police station with dead Cocks) कामां थाने पहुंची और पुलिस से दोनों की हत्या की शिकायत करने लगी. इस पर काफी देर समझाने के बाद पुलिस ने महिला को घर भेजा.

कामां कस्बे के रामजी गेट की रहने वाली हंसिरा नाम की महिला ने बताया कि उसके पास दो मुर्गे थे. वह कई बार घर से बाहर निकल (Woman accused neighbour of Killing cocks) जाते थे. कई बार दोनों मुर्गे पड़ोस में रहने वाली रस्तुना नाम की महिला के घर भी घुस जाते थे और परेशान करते थे. हंसिरा ने बताया कि इस बात पर दोनों की कई बार बहस हुई थी और रस्तुना दोनों मुर्गों को मारने की धमकी देती थी.

दो मुर्गों के शव लेकर महिला पहुंची थाने...

पढ़ें. गजब: घर से पालतू चूहा चोरी, थाने पहुंचा युवक...पुलिस भी हैरान, FIR दर्ज

महिला ने बताया कि सोमवार को फिर से उसके दोनों मुर्गे घर से निकलकर रस्तुना के घर चले गए. इसके बाद रस्तुना ने दोनों मुर्गों को आटे में जहर मिलाकर खिला दिया. दोनों मुर्गे वापस घर आ गए और कुछ देर बाद दोनों की मौत हो गई. महिला की मांग है कि रस्तुना के खिलाफ दोनों मुर्गों की हत्या का मामला दर्ज किया जाए. महिला के मरे हुए मुर्गों को थाने पर ले जाना चर्चा का विषय बन गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details