दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छह महीने के भीतर हम पूरे मीडिया को नियंत्रित कर सकते हैं : तमिलनाडु भाजपा प्रमुख - अन्नामलाई

पूर्व आईपीएस अधिकारी के अन्नामलाई शुक्रवार को चेन्नई के टी नगर में पार्टी मुख्यालय कमलायम में तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के रूप में शपथ ली. उन्होंने बीते 14 जुलाई को कोयंबटूर से चेन्नई के लिए रोड शो किया. रास्ते में वे पार्टी नेताओं से मिले और कैडर समारोह में भाग लिया. शपथ के दौरान उनके एक बयान से राजनीति गरमा गई है.

Annamalai
Annamalai

By

Published : Jul 16, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 4:07 PM IST

नमक्कल :तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने नमक्कल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप अपनी चिंताओं को भूल जाइए कि मीडिया हमारे बारे में झूठ फैला रहा है.

अन्नामलाई ने कहा कि छह महीने के भीतर आप देखेंगे कि हम मीडिया को नियंत्रित कर सकते हैं. पूर्व भाजपा प्रमुख एल मुरुगन अब सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री हैं. सभी मीडिया अब उनके अधीन आ जाएगा. इसलिए अब से झूठी सूचना को राजनीति के लिए समाचार के रूप में नहीं फैलाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-कांवड़ यात्रा : सुप्रीम कोर्ट ने कहा केंद्र सरकार के खिलाफ नहीं जा सकता उत्तर प्रदेश

अन्नामलाई के इस बयान ने विवाद पैदा कर दिया है. तमिलनाडु के आईटी मंत्री मनो थंगराज ने अन्नामलाई के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि अन्नामलाई का बयान डराने वाला है. यह बेहद निंदनीय है.

Last Updated : Jul 16, 2021, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details