दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद बोले, ह्वाट्सएप चैट मामला संसद में उठाएंगे - राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला

एक टीवी चैनल के संपादक अर्नब गोस्वामी की कथित ह्वाट्सएप बातचीत के मामले को कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा मामला संसद में उठाएंगे. जानिए ईटीवी भारत से और क्या कहा सलमान खुर्शीद ने...

सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

By

Published : Jan 20, 2021, 8:54 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस ने एक टीवी चैनल के प्रमुख संपादक अर्नब गोस्वामी की कथित ह्वाट्सएप बातचीत के मामले को लेकर कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला है. कांग्रेस इसे संसद में उठाएगी.

पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने ह्वाट्सएप बातचीत में न्यायपालिका के संदर्भ में कथित तौर पर उल्लेख होने का हवाला देते हुए कहा कि न्यायपालिका न्याय का मंदिर है. इस ह्वाट्सएप बातचीत में जो बातें सामने आई हैं वे बहुत दुखद हैं. गंदी राजनीति से न्यायपालिका को दूर रखा जाना चाहिए.

सलमान खुर्शीद से बातचीत

उन्होंने कहा कि इस बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बारे में जो बातें की गई हैं वो बहुत दुखद हैं. ये बातें बहुत विचलित करती हैं. किसानों के मुद्दे पर कहा कि केंद्र सरकार और किसान संघ के बीच दसवें दौर की बैठक से कांग्रेस को कोई उम्मीद नहीं थी.

पढ़ें-ह्वाट्सएप चैट मामले में कांग्रेस हमलावर, संसद में उठाएगी 'गंभीर' मुद्दा

खुर्शीद ने कहा, 'किसी को भी उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए, लेकिन सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उससे कुछ भी समाधान नहीं निकल सकता.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details