नई दिल्ली :कांग्रेस ने एक टीवी चैनल के प्रमुख संपादक अर्नब गोस्वामी की कथित ह्वाट्सएप बातचीत के मामले को लेकर कहा कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मसला है. कांग्रेस इसे संसद में उठाएगी.
पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने ह्वाट्सएप बातचीत में न्यायपालिका के संदर्भ में कथित तौर पर उल्लेख होने का हवाला देते हुए कहा कि न्यायपालिका न्याय का मंदिर है. इस ह्वाट्सएप बातचीत में जो बातें सामने आई हैं वे बहुत दुखद हैं. गंदी राजनीति से न्यायपालिका को दूर रखा जाना चाहिए.