हैदराबाद: क्या कांग्रेस पार्टी को लगता है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (capt. amrinder singh) पार्टी का साथ छोड़ देंगे ? दरअसल बुधवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह के मीडिया प्रभारी रवीन ठुकराल के ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट हुए उसमें नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh sidhu) से लेकर प्रियंका गांधी (priyanka gandhi), राहुल गांधी (rahul gandhi) से लेकर कई कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथ लिया गया था.
अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को सीएम चेहरा बनाए जाने की स्थिति में कोई भी कुर्बानी देने की बात कही गई थी, प्रियंका और राहुल को अनुभवहीन भी बताया था. जिसपर अब कांग्रेस की तरफ से आई टिप्पणी इशारा कर रही है कि पार्टी को भी लगता है कि अमरिंदर 'हाथ' छोड़ने का मूड बना चुके हैं
ये भी पढ़ें : सिद्धू को सीएम बनने से रोकने के लिए कोई भी कुर्बानी दूंगा : अमरिंदर सिंह
ये अमरिंदर सिंह का गुस्सा है- कांग्रेस
गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (supriya shrinate) ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अमरिंदर सिंह मेरे पिताजी की उम्र के हैं. बुजुर्गों को गुस्सा आता है और वो गुस्से में बहुत सारी बातें कह देते हैं, मुझे लगता है कि उनके गुस्से, उम्र और तजुर्बे का हम सम्मान करते हैं और वो जरूर इसपर पुनर्विचार करेंगे. लेकिन राजनीति में गुस्सा, ईर्ष्या, द्वेष, व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी और उनसे बदला लेने भावना की कोई जगह नहीं है.
हम आशा करते हैं कि वो अपनी कही हुई बातों पर अपनी ही समझदारी दिखाते हुए जरूर पुनर्विचार करेंगे, क्योंकि वो कांग्रेस पार्टी के मजबूत योद्धा रहे हैं. उन्हें कांग्रेस पार्टी ने 9 साल 9 महीने के लिए मुख्यमंत्री बनाया है. उनकी कहीं बातें उनके अनुभव और व्यक्तित्व को शोभा नहीं देता है. हम उनसे छोटे होने के नाते इसे उनका क्षणिक गुस्सा मानकर जरूर भूलने की कोशिश करेंगे'