हैदराबाद :तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) की पत्नी शोभा ने करीमनगर जिले में गरीब परिवार की दुर्दशा पर ईटीवी भारत की खबर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मानवता दिखाते हुए गरीब परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. वहीं, स्थानीय विधायक एस. रविशंकर ने आश्वासन दिया कि वह गरीब परिवार के लिए घर का निर्माण करवाएंगे.
दरअसल, करीमनगर जिले के रामादुगु मंडल के थर्मालापुर निवासी तिरुपति की बीते 18 अक्टूबर को मौत हो गई थी. तिरुपति के परिवार के पास रहने के लिए घर नहीं है. परिवार को किराए का घर भी नहीं मिला. तिरुपति का परिवार आधे-अधूरे मकान में रह रहा है.
तिरुपति कर्ज लेकर घर का निर्माण करवा रहे थे, लेकिन अचानक उनकी मौत से निर्माण कार्य बंद हो गया.