बेलगावी : पत्नी की मौत से आहत एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना बेलगावी जिले के हुक्केरी तालुक (Hukkeri Taluk) के बोरागल गांव की है.
मृतकों में गोपाल हादीमनी (46) और उसके बच्चे सौम्या (19), श्वेता (16), साक्षी (11) और सुर्जन (8) शामिल हैं. गोपाल की पत्नी जया की 6 जुलाई को ब्लैक फंगस ( Black Fungus) इन्फेक्शन के कारण मौत हो गई थी.