मथुरा :जिले के कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीना नगर कॉलोनी में आपसी विवाद के चलते पत्नी ने पति को पेट्रोल डालकर जला दिया. आग की चपेट में आने से पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद पीड़ित को उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना सोमवार की है. बताया जाता है कि पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी व्यक्ति से अवैध है.
कोसीकला थाना अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि एक महिला ने सोमवार को अपने पति के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. आग की चपेट में घायल व्यक्ति की मंगलवार को दिल्ली के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने सोमवार की शाम को बेटे की पत्नी द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने की तहरीर दी थी. लेकिन अब महिला के पति की मौत हो गई है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा बदलते हुए 302 में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.