दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विपक्षी सांसदों को संसद से बाहर फेंक दिया, उस पर चर्चा नहीं हो रही: राहुल गांधी - Parliament

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्ष के लगभग 150 सांसदों को संसद के बाहर कर दिया गया लेकिन उस पर कोई विचार-विमर्श नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपमान किसने किया , कैसे किया? वहां सांसद बैठे थे, मैंने उनका वीडियो लिया. मेरा वीडियो मेरे फोन में ही है. पढ़िए पूरी खबर...Congress leader Rahul Gandhi,Vice President Jagdeep Dhankhar, Tmc leader Kalyan Banerjee,Parliament

Congress leader Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By PTI

Published : Dec 20, 2023, 5:20 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा नकल किए जाने से संबंधित विवाद को लेकर बुधवार को कहा कि विपक्ष के करीब 150 सांसदों को संसद से बाहर फेंक दिया गया, लेकिन इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है.

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने संसद परिसर में उनकी, तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद द्वारा नकल उतारे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उच्च सदन में कहा कि संसद परिसर में उनकी नकल उतारकर किसान समाज और उनकी जाति (जाट) का अपमान किया गया है.

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, 'अपमान किसने किया, कैसे किया? वहां सांसद बैठे थे, मैंने उनका वीडियो लिया. मेरा वीडियो मेरे फोन में ही है. मीडिया दिखा रहा है, मीडिया कह रहा है, मोदी जी कह रहे हैं, किसी और ने कुछ नहीं कहा.' उन्होंने क्षोभ जताते हुए यह भी कहा, 'हमारे करीब 150 सांसदों को संसद से बाहर फेंक दिया, उस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. अडाणी जी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है, राफेल पर फ्रांस ने कहा है कि जांच की अनुमति नहीं मिल रही है, इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. हमारे सांसद दुखी हैं, वहां बैठे हैं,उसको लेकर आप चर्चा कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें - गुलामी की मानसिकता मिटाने को सरकार प्रतिबद्ध, आपराधिक न्याय प्रणाली में आमूलचूल बदलाव किया जा रहा: अमित शाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details